Skip to content

Communal Award Important Questions PYQ’s

  • by

सांप्रदायिक पंचाट (Communal Award)

  • 16 अगस्त, 1932 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री, रैम्जे मैकडोनॉल्ड द्वारा सांप्रदायिक पंचाट (Communal Award) की घोषणा की गई थी।
  • इसके अंतर्गत अल्पसंख्यकों के लिए प्रांतीय विधान मंडलों में कुछ सीटें सुरक्षित कर दी गई, जिसके सदस्यों का चुनाव पृथक निर्वाचन मंडलों द्वारा किया जाना था।
  • मुसलमान और सिक्ख तो पहले से ही अल्पसंख्यक घोषित थे परंतु इस सांप्रदायिक पंचाट के माध्यम से दलितों को हिंदुओं से अलग कर अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया। इस प्रकार साम्प्रदायिक पंचाट द्वारा मुस्लिमों, यूरोपीय, सिख, भारतीय ईसाई, एंग्लो-इंडियन,दलित वर्गों के लिये अलग निर्वाचक मंडल प्रदान किया गया था।

पूना समझौता (Poona Pact)

  • सांप्रदायिक पंचाट के विरोध में महात्मा गाँधी ने यरवदा जेल में रहते हुए 20 सितंबर 1932 को आमरण अनशन शुरू कर दिया।
  • 24 सितंबर 1932 को डॉ० भीमराव अंबेडकर और महात्मा गाँधी के अनुयायियों के प्रयास दोनों के बीच एक समझौता हुआ जिसे पूना समझौता / यरवदा समझौता के नाम से जाना जाता है।
  • इस समझौते पर हिंदू पक्ष की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय तथा दलित पक्ष की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर ने हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य नेता थे देवदास गाँधी, तेज बहादुर सप्रू, जी० डी० बिडला, सी० राजगोपालाचारी, डॉ० राजेंद्र प्रसाद, सी० वी० मेहता, एम० सी० राजा, एम० एम० जयकार, राज भोज, पी० बालू, अमृतलाल ठक्कर आदि।
  • 26 सितंबर 1932 को ब्रिटिश सरकार द्वारा इस समझौते को अनुमति प्रदान किए जाने के बाद महात्मा गाँधी ने अपना अनशन तोड़ा। महात्मा गाँधी ने इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए थे।
Communal Award

सांप्रदायिक पंचाट और पूना समझौता के महत्वपूर्ण प्रश्न ( Communal Award & Poona Pact Important Questions – PYQ’s)


Q.1: निम्नलिखित में से किन भारतीय नेताओं ने पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे ?
1. तेज बहादुर सप्रू
2. अमृतलाल ठक्कर
3. एम० के० गाँधी
4. मदन मोहन मालवीय
5. बी० आर० अंबेडकर
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
[A] 2 और 5
[B] 1, 2, 4 और 5
[C] 3, 4 और 5
[D] 1, 3 और 5

[B] 1, 2, 4 और 5


Q.2: निम्नलिखित में से किसने ‘ सांप्रदायिक अधिनिर्णय ‘ घोषित किया?
[A] रैम्जे मैकडोनॉल्ड
[B] स्टेनले बाल्डविन
[C] महात्मा गाँधी
[D] विंस्टन चर्चिल


[A] रैम्जे मैकडोनॉल्ड


Q.3: अगस्त, 1932 की रैम्जे मैकडोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचन समूह बनाया गया – [BPSC 1997]
[A] मुसलमान के लिए
[B] भारतीय ईसाईयों लिए
[C] एंग्लो-इंडियन्स के लिए
[D] अछूतों के लिए


[D] अछूतों के लिए


Q.4: रैम्जे मैकडोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट में किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थी? [UPPCS Pre 2001]
[A] मुसलमान को
[B] सिक्खों को
[C] अनुसूचित जातियों को
[D] बौद्धों को


[D] बौद्धों को


Q.5: निम्नलिखित में से किसने ऐतिहासिक 1932 के पूना समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किए थे? [UPPSC 2001]
[A] बी० आर० अंबेडकर
[B] सी० राजगोपालाचारी
[C] मदन मोहन मालवीय
[D] एम० के० गाँधी


[D] एम० के० गाँधी


Q.6: सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमश: दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई ? [BPSC 2005]
[A] क्रमशः 74 व 79
[B] क्रमशः 71 व 147
[C] क्रमशः 78 व 80
[D] क्रमशः 78 व 69

[B] क्रमशः 71 व 147


Q.7: सांप्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा के पश्चात निम्नलिखित में से किसे संपादित किया गया ?
[A] लखनऊ समझौता
[B] कराची समझौता
[C] लाहौर समझौता
[D] पुणे समझौता

[D] पुणे समझौता


Q.8: 1932 में महात्मा गाँधी ने मरणपर्यंत उपवास प्रधानतया इसलिए किया कि – [UPSC 2012]
[A] गोलमेज सम्मेलन भारतीय राजनीतिक आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में असफल हुई ।
[B] कांग्रेस और मुस्लिम में मत-भिन्नता थी।
[C] रैम्जे मैकडोनॉल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा की।
[D] इस संदर्भ में उपर्युक्त A, B और C कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[C] रैम्जे मैकडोनॉल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा की।


Q.9: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:[UPPSC Mains 2005]
कथन (A) : पूना पैक्ट के ने कम्युनल अवार्ड के उद्देश्य को धराशायी कर दिया।
कारण (R): उसके माध्यम से संसद एवं विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के सीट आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हो गया।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
[A] (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
[B] (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
[C] (A) सही है, परंतु (R) गलत है
[D] (A) गलत है, परंतु (R) सही है


[A] (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है


Q.10: महात्मा गाँधी ने पहले आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था ?
[A] कम्युनल अवॉर्ड के समय
[B] कोलकाता के दंगों के समय
[C] जलियांवाला बाग दुर्घटना के समय
[D] दिल्ली के दंगों के समय


[A] कम्युनल अवॉर्ड के समय


Q.11: बी० आर० अंबेडकर व गाँधी जी के बीच एक समझौता हुआ था जो कहलाता है
[A] कोलकाता समझौता
[B] लंदन समझौता
[C] पूना समझौता
[D] लखनऊ समझौता


[C] पूना समझौता


Q.12: पुणे समझौते का उद्देश्य था – [BPSC 2004]
[A] हिंदू मुस्लिम एकता
[B] दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना
[C] राजाओं को विशेष अधिकार देना
[D] द्वैध शासन पर पुनर्विचार करना


[B] दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना


Q.13: पूना पैक्ट संबंधित था –
[A] दलित वर्ग से
[B] हिंदू मुस्लिम एकता से
[C] संवैधानिक प्रगति से
[D] शैक्षिक सुधार से


[A] दलित वर्ग से


Q.14: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:[UPPSC RO/ARO 2018]
कथन (A) : ब्रिटिश सरकार ने अगस्त 1932 में सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की ।
कारण (R): इसके तहत प्रत्येक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विधानमंडलों में कुछ सीटें सुरक्षित की गई थी, जिसके लिए सदस्यों का चुनाव पृथक निर्वाचन मंडलों से होता था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
[A] (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
[B] (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
[C] (A) सही है, परंतु (R) गलत है
[D] (A) गलत है, परंतु (R) सही है


[A] (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है


👉🖱 NIPUN Bharat Mission

Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award, Communal Award

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page